Petrol Diesel Price : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल…
Petrol Diesel Price : छत्तीसगढ़ में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल व डीजल के दामों में परिवर्तन किया गया है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल व डीजल अब सस्ता हो गया है।
Petrol Diesel Price : रायपुर : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को महंगाई से राहत देने का लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने आज छत्तीसगढ़ में डीजल- और पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर दी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज से डीजल पेट्रोल सस्ता हो गया है। मोदी सरकार ने बीते दिनों आम जनता को बड़ी सौगात देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती कर दी थी। वहीं, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानि 21 मार्च के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है।
जारी की गई नई कीमत आज देर रात से लागू कर दिए गए हैं। हालांकि आज राष्ट्रीय स्तर पर इंधन के भाव स्थिर हैं। अगर देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है। लेकिन बात करें छत्तीसगढ़ तो यहां राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है।
छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव
City/District Price Change
Balod 101.35 ₹/L 0.17
Balodabazar 100.63 ₹/L 0.31
Balrampur 102.72 ₹/L 0.13
Bastar 103.34 ₹/L 0.12
Bemetara 100.84 ₹/L 0.00
Bijapur 104.78 ₹/L 0.00
Bilaspur 100.89 ₹/L 0.28
Dantewada 104.59 ₹/L 0.27
Dhamtari 100.72 ₹/L 0.11
Durg 100.65 ₹/L 0.09
Gariyaband 102.37 ₹/L 1.36
Janjgir 100.91 ₹/L 0.17
Jashpur 101.83 ₹/L 0.12
Kanker 101.53 ₹/L 0.33
Kawardha 101.57 ₹/L 0.16
Kondagaon 102.38 ₹/L 0.00
Korba 100.09 ₹/L 0.02
Koria 101.31 ₹/L 0.47
Mahasamund 100.97 ₹/L 0.69
Mungeli 101.35 ₹/L 0.10
Raigarh 101.30 ₹/L 0.06
Raipur 100.25 ₹/L 0.14
Rajnandgaon 101.26 ₹/L 0.47
Sukma 104.18 ₹/L 0.00
Surajpur 101.65 ₹/L 0.02
Surguja 101.43 ₹/L 0.10