Sun. Jul 6th, 2025

Arvind Kejriwal को धमकी देने वाला गिरफ्तार, दिल्ली मेट्रो में लिखी थी ये बात

Arvind Kejriwal : मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा मैसेज लिखने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल ने मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी थी। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी।

आरोपी केजरीवाल समर्थक- सूत्र
सूत्रों का दावा है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। आरोपी मानसिक रूप से ठीक है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह केजरीवाल का समर्थक था और कई रैलियों में हिस्सा भी ले चुका है। लेकिन किसी बात से आहत हो गया।

दरअसल, 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को लेकर मैसेज लिखा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।

AAP ने लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल, 19 मई को दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों और एक मेट्रो में केजरीवाले के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे गए थे। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। आप ने दावा किया था कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है। आप नेता अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर हार रही है, इससे बीजेपी घबरा गई है। इसलिए वह अलग अलग तरह से साजिश रचकर केजरीवाल को निशाना बना रही है। उन्होंने दावा किया था, जब केजरीवाल जेल में बंद थे, तब उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई और इसके लिए उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ा।

About The Author