पेपरफ्राई के CEO अंबरीश मूर्ति का निधन, इंडस्ट्री के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-08-at-1.36.33-PM-1024x576.jpeg)
नई दिल्ली: पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का लेह में निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। कंपनी के सहसंस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हुई है।
आशीष शाह ने एक्स में लिखा – यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय @AmbereshMurty अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उन्हें खो दिया। शाह ने लिखा, कृपया उनके लिए और उनके परिवार तथा करीबियों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।
Extremely devastated to inform that my friend, mentor, brother, soulmate @AmbareeshMurty is no more. Lost him yesterday night to a cardiac arrest at Leh. Please pray for him and for strength to his family and near ones. 🙏
— Ashish Shah (@TweetShah) August 8, 2023
इंडस्ट्री के लोगों ने दी श्रद्धांजलि –
अंबरीश मूर्ति की मौत की खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी। उद्यमी और पॉडकास्ट होस्ट राजीव श्रीवत्स ने इस खबर को बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि “यह चौंकाने वाला है। एक उद्यमी बनना काफी कठिन है। फर्नीचर जैसी श्रेणी में होना और एक दशक में पेपरफ्राई ब्रांड का निर्माण करना और भी कठिन है। उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। CashKaro.com की को—फाउंडर स्वाति भार्गव ने कार्डियक अरेस्ट के कारण अंबरीश मूर्ति के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक प्रेरणादायक उद्यमी के रूप में उनकी सराहना की, जिनकी पेपरफ्राई के माध्यम से विरासत कायम रहनी चाहिए।
2012 में की थी पेपरफ्राई की स्थापना –
अंबरीश मूर्ति ने 2012 में आशीष शाह के साथ पेपरफ्राई की स्थापना की थी। इस वेंचर से पहले, मूर्ति ने ईबे इंडिया, फिलीपींस और मलेशिया में कंट्री मैनेजर सहित प्रमुख पदों पर काम किया। ईबे में उनके रणनीतिक कौशल ने कंपनी के ग्रोथ को आकार देने और कस्टमर एक्सपीरीयंस को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में भी योगदान दिया।