Health Insurance Policy: इरडा का बड़ा ऐलान, अब 65 की उम्र के बाद भी खरीद सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

Health Insurance Policy: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण IRDAI का लक्ष्य अधिक समावेशी और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल स्थितियों की प्रणाली को बढ़ावा देना है। अधिकतम आयु पर पहले लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।
Health Insurance Policy रायपुर। स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को खरीदने पर अधिकतम उम्र सीमा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है अब किसी भी आयु सीमा का व्यक्ति बीमा करा सकते हैं।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा का लक्ष्य है,एक या अधिक समावेशी और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल परिस्थिति की तंत्र को बढ़ावा देना है, जो अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करता है। पहले के दिशा निर्देशों के मुताबिक अधिकतम 65 वर्ष आयु तक वाले ही उपरोक्त बीमा का अच्छा लाभ उठा सकते हैं। 1 अप्रैल 24 से प्रभावी हुए नई बीमा पॉलिसी अब कोई भी आयु समूह वाला व्यक्ति नई बीमा पॉलिसी का पात्र है। बीमा एजेंट से कहा गया है कि वे सभी आयु समूहों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की पेशकश करें।
65 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को इसका लाभ मिलेगा
इससे उन बच्चों को भी फायदा होगा जिनके माता-पिता 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं। अब वह चाहें तो अपने माता-पिता के लिए नई अलग हेल्थ पॉलिसी भी खरीद सकते हैं। हालांकि IRDAI ने 65 वर्ष की आयु सीमा हटा दी है, लेकिन इसके स्थान पर कोई नई आयु सीमा निर्धारित नहीं की है। इससे अब किसी भी उम्र में स्वास्थ्य बीमा खरीदना आसान हो जाएगा। इससे देश में अधिक से अधिक लोगों को अप्रत्याशित अस्पताल खर्चों से बचाने में मदद मिलेगी।
गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी लाभ मिलेगा
बीमाकर्त्ताओं को पहले से किसी भी प्रकार की चिकित्सीय स्थिति वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य पॉलिसियां प्रदान करने का आदेश दिया गया है। नतीजन बीमाकर्त्ताओं को कैंसर, हृदय या गुर्दे की विफलता और एड्स जैसी गंभीर चिकित्सीय परिस्थितियां वाले व्यक्तियों को पॉलिसी जारी करने से मना करने से प्रतिबंध किया गया है। यानी एजेंट बीमा करने मन नही कर पाएगा।