Chennai Baby Rescue: अपार्टमेंट की छत पर गिरा बच्चा, फिर हुआ ये चमत्कार

Chennai Baby Rescue : चेन्नई के एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से लटके 6-8 महीने के बच्चे को लोगों ने खुद ही बचा लिया। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
Chennai Baby Rescue रायपुर। चेन्नई के एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से लटके 6-8 महीने के बच्चे को लोगों ने खुद ही बचा लिया। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबाने लगेंगे।वायरल हो रहे वीडियो में एक नवजात शिशु बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की बालकनी में चला जाता है, जहां से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया है।
जिसमें देखा जा सकता है कि एक नवजात बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की बालकनी पर जाकर बैठ गया है, जो पूरी तरह से खुला है और वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। बच्चे को बचाने के लिए घर के नीचे भीड़ जमा हो गई। लोग बालकनी के नीचे चादर बिछाकर खड़े हो जाते हैं। 2 से 3 लोग बालकनी की पर खड़े होकर बच्चे को बचाने की कोशिश करते हैं और आखिरकार नवजात को बचा लिया जाता है।
दरअसल, बच्चा खेलते -खेलते जो अभी चल नही पाता दूसरे माले की बालकनी से गिर गया। जिससे वह बीच में छज्जे पर फंस गया। यह देख लोगों के होश उड़ गए। इतने छोटे बच्चे को बचाने दमकल या पुलिस वालों को रेस्क्यू करने हेतु कॉल करते तो समय लगता। बच्चा नीचे फिसलकर गिर जाता। लिहाजा लोगों ने बच्चे को बचाने जान की बाजी लगाकर बालकनी, ( खिड़की) से होकर उस छज्जे तक जैसे-तैसे पहुंच बनाई, और बच्चे को आखिरकार सुरक्षित रेस्क्यू (बचा) कर लिया गया। माले के नीचे गिरने वाले संभावित जगहों पर आशंकित अपार्टमेंट वालों ने गद्दे-ताकिए, चादर बिछा दिया था। साथ ही आसपास दर्जन लोग चादर ताने भी खड़े थे कि अगर बच्चा फिसलकर गिरता है, तो बीच में ही उसे (हवा में) पकड़ (कैच) कर लिया जाए। ताकि जमीन पर न गिरे।