पुरानी बस्ती इलाके में नही आया पानी, लोगों को लेना पड़ा टैंकर का सहरा

Raipur News: रविवार को पुरानी बस्ती के कई हिस्से में पानी नहीं आया, मिशन अमृत योजना की अधिकारी कर रहे गुमराह – पार्षद अग्रवाल
Raipur News रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड, पुरानी बस्ती के कई हिस्सों में जलप्रदाय नियमित न होने का आरोप पार्षद ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर लगाते हुए जोन कमिश्नर से ततसंबंध में समुचित कार्रवाई की मांग रखी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नलों की टोटियां रही सुखी, मुरलीधर मंदिर एरिया में पीने का पानी नहीं था।
वार्ड पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि रविवार को थाने के पीछे वाले मुरलीधर मंदिर से लगे इलाके के 50-60 घरों में बोरवेल का पानी नही आया। लोगों को भीषण गर्मी के चलते जरूरत वास्ते अन्यंत्र रुख करना पड़ा। पूर्वान्ह 11:00 बजे उनकी शिकायत बाद जोन 04 से पानी टैंकर भेजे गए। उन्होंने आगे बताया कि विघुत विभाग द्वारा की गई खुदाई के चलते पाइप लाइन फटने से गंदा पानी आने लगा। दरअसल, पाइप लाइन का 2 हजार कनेक्शन उनके वार्ड में है। नियमित टेस्टिंग होने के बावजूद समस्या क्यूंकर आ रही हैं। इस पर वे (पार्षद) जोन कमिश्नर से चर्चा करेंगे।
पार्षद की यह भी शिकायत है कि मिशन अमृत योजनांतर्गत अब भी महज 30 फीसदी आबादी को पानी मिल रहा है। लाखे नगर से लोहार चौक तक के इलाके में योजना फ्लॉप हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मिशन से जुड़े अधिकारी जनता समेत जनप्रतिनिधियों तक को गुमराह कर रहे हैं। कई इलाकों में पानी का प्रेशर नही है।