शहर के बाहरी इलाके धरमपुरा में पुलिस चौकी स्थापित की गई

Raipur City News
शहर के बाहरी इलाके तेलीबांधा और माना के बीच बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए धरमपुरा में नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है।
Raipur City News : शहर के बाहरी परिक्षेत्र तेलीबांधा से माना के बीच बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने एक नई पुलिस चौकी धरमपुरा में स्थापित की गई है। यह क्षेत्र सूनापन लिए है। यहीं से होकर एयरपोर्ट, माना बस्ती विभिन्न बड़े ग्रेड के होटल, क्लब भी हैं।
धरमपुरा के लोग लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे
दरअसल लंबे अरसे से परिक्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग उठ रही थी। आमतौर पर यह यहां हर हफ्ते 10 दिन में अपराधिक घटनाएं होते रहती है। जबकि छुटपुट वारदातें तो तकरीबन हर दिन दर्ज होता है। देर रात लोग क्लबों, होटल में विविध कार्यक्रम से लौटते है। वीआईपी गाड़ियां भी खूब दौड़ती हैं। अब पुलिस चौकी खोले जाने से परिक्षेत्र की मानिटरिंग कुछ अच्छे से हो सकेगी।
पुराना बस स्टैंड, पंडरी थाना बंद कर दिया गया
उधर पुराना बस स्टैंड पंडरी वाली पुलिस चौकी को बंद कर दिया गया है। नतीजन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। मादक पदार्थों की तस्करी भी होती रहती है। भले ही पुराना बस स्टैंड हट चुका है पर क्षेत्र के लोगों में मांग है कि पुलिस चौकी बरकरार रखी जाए। इसी तरह विधानसभा थाना क्षेत्र के सडढू में पुलिस सहायता केंद्र शुरू हुआ था। जिसे बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया। अब इलाके में गुंडागर्दी, जुआ, सट्टा,वाहन चोरी आदि की घटनाएं फिर होने लगी है।
टिकरापारा के कमल विहार इलाके में चौकी की मांग उठ रही है
उधर टिकरापारा में पुलिस थाना है। इलाका संवेदनशील माना जाता है टिकरापारा के कमल विहार इलाके में आबादी तेजी से बढ़ी। लिहाजा अपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है। इस परिक्षेत्र में भी पुलिस चौकी खोलने की मांग उठ रही है। बदमाश, आदतन अपराधी यहां धाक जमाने जुटे रहते हैं। इलाके में एक तरह से गैंगवार की शुरुआत हो चुकी है। इसके चलते देर रात तक असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं।