Sun. May 4th, 2025

लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, जानिए क्या है मामला

राजस्थान: प्रतापनगर से कायलाना जाने वाली रोड पर एक निजी ट्रेवल्स एंजेसी की बस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से मुआवजे की मांग करते हुए बॉडी उठाने से इंकार कर दिया। मौके पर प्रताप नगर पुलिस मौजूद रही। फिलहाल मांगों पर सहमति नहीं बन पाई हैं।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग बस मालिक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे और शव को उठाने से इनकार कर दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी सहमति नहीं बन पाई है। लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक अधेड़ पैदल कायलाना सर्कल की तरफ से आ रहा था, इसी दौरान एक निजी ट्रेवल की बस उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग वहां एकत्रित हुए। उन्होंने बॉडी सड़क पर रखकर धरना देना शुरू कर दिया । लोगों ने मांग किया कि रहवासी क्षेत्र में इस तरह से भारी वाहनों का आवाजाही बंद की जाए। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी इस तरह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इसकी रोकथाम को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं।

About The Author