गणेश चतुर्थी पर ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, रियल स्टेट में बूम की स्थिति …!
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/09/4ed0c26b-6dea-4e33-9e63-709422904342-1024x576.jpg)
रायपुर। गणेश चतुर्थी करीब आ गई है। जिसे लेकर राजधानी समेत समूचे प्रदेश के ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, रियल स्टेट क्षेत्र में उत्साह है। चर्चा हैं कि संबंधित खरीदारी हेतु लोगों ने गणेश चतुर्थी तिथि से एडवांस बुकिंग में करा ली है।
दरअसल गणेश भगवान यानी प्रथम पूजनीय देव की चतुर्थी एवं उनके विराजने के 11 दिन महत्वपूर्ण माने जाते हैं। मान्यता है कि चतुर्थी एवं आगे की तिथियाें पर की गई खरीददारी शुभ होती है। समृद्धि प्रदान करती है।
उक्त मान्यता के चलते धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों ने ऑटोमोबाइल के तहत दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी है। माना जा रहा है कि हजारों वाहन इस मौके पर प्रदेश भर में बिकेगे।दुपहिए 25-30 तो चार पहिया 2 से 4 हजार या अधिक। चर्चा यह भी है कि एजेंसियों के पास उपरोक्त तिथियाें में दरअसल वाहन उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है। दरअसल समझदार लोगों ने पहले ही तिथि ले रखी है।
इसी तरह ज्वेलरी, रियल स्टेट क्षेत्र में भी लोगों एडवांस दे रखा है। गले का हार, कंगन, नाक, कान के आभूषण के लिए ज्यादा आर्डर हैं। रियल स्टेट वालों ने छूट की बात भी कही थी। 2 एवं 3 बीएचके की ज्यादा बुकिंग कराई गई है। तो वही कुछ लोग जमीन लेने की सोच रहें हैं। सनातन धर्मालंबियों के बीच यह भी मान्यता है कि कोई नया काम-धंधा गणेश चतुर्थी पर शुरू करना भी लाभप्रद होता है।
(लेखक डॉ. विजय)