Raipur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फैला डायरिया, 400 से ज्यादा लोग हुए बीमार |

Raipur News:

Raipur News:

Raipur News: होली पर एक सामूहिक भोज कार्यक्रम में भांग पीने एवं भोजन करने के बाद 15 गांव के 400 के करीब लोग फूड प्वाइजनिंग या डायरिया की चपेट में आ गए हैं।

Raipur News:  होली पर एक सामूहिक भोज कार्यक्रम में भांग पीने एवं भोजन करने के बाद 15 गांव के 400 के करीब लोग फूड प्वाइजनिंग या डायरिया की चपेट में आ गए हैं। जिनका शिविर लगाकर चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है।

सामूहिक भोज कार्यक्रम में 15 गांवों के लोग शामिल हुए

रामानुजगंज क्षेत्र से लगे 15 गांव के सैकड़ो लोग होली पर एकत्रित हुए थे,जो एक सामूहिक भोज में शामिल थे। रिपोर्ट सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने होली के जोश में भांग का सेवन किया साथ ही भोजन के समय पकोड़ा,भजिया, समोसा भी खाया। माना जा रहा है कि इन्हीं से उनका पाचन बिगड़ा और उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गई। सनावल, डिंडो, त्रिशुली, रामचंद्रपुर, बरवाडीह, बागरा आदि गांव के ग्रामीण चपेट में आए हैं। दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि पेयजल के चलते ग्रामीणों की दशा खराब हुई। जिस पर डायरिया होना भी माना जा रहा है।

Read More : Lok Sabha Election: बस्तर सीट से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, इन्होंने जमा किया है पत्र…

ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार

खैर ! जो हो यकायक उपरोक्त गांवों से उल्टी-दस्त की शिकायते आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आश्रम, स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा विभाग पीड़ितों के उपचार में जुट गया है, जो लोग गंभीर हैं उनका इलाज स्वास्थ्य केंद्रों,अस्पतालों में हो रहा है। फिलहाल चिकित्सक डायरिया,फ़ूड प्वाइजनिंग मानकर इलाज में जुटा हुआ है अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यक्रम में सात-आठ सौ ग्रामीण शामिल थे। जिसमें बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews