Mon. Sep 15th, 2025

Raipur Crime News : शहर में कुछ दिनों से हत्या -दर-हत्या, टिकरापारा क्षेत्र में सोम-मंगल दरम्यानी रात युवक की चाकू मारकर हत्या

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : लोगों का आरोप है कि बदमाशों का आतंक बढ़ गया है और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है

Raipur Crime News : टिकरापारा थाना क्षेत्रातंर्गत सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात संतोषी नगर निवासी युवक की, मठपुरैना में 3-4  Raipur Crime News  बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

टिकरापारा पुलिस के अनुसार सोम- मंगल दरमियान रात संतोषी नगर, टिकरापारा निवासी दिनेश नाग उर्फ बब्वा वाहन लेकर घूमने निकला था। जिसका मठपुरैना,ना स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास किसी बात को लेकर 3 युवको प्रकाश, मिथुन एवं लक्की से विवाद हो गया जिनमें कुछ अन्य साथी भी वहां पर थे। करीब आधे दर्जन युवकों ने विवाद बढ़ने के दौरान दिनेश नाग को चाकू मारा साथ ही बुरी तरह पीटा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना बाद सभी 6 युवक भाग निकले। तब वहां खड़े अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और दिनेश को मेकाहरा लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसे घटना स्थल पर मौजूद दीगर युवाओं ने उसके घर पहुंच जानकारी दी। बहरहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब हो कि पिछले 8-10 दिनों के अंदर शहर में क्रमशः कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, धरसींवा, पुरानी बस्ती आदि क्षेत्रों में विवाद उपजने के बाद हत्या हुई है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। लोग भयभीत है। पुलिस पेट्रोलिंग करती है पर वह चौक, चौराहों अड्डो पर पूछताछ धरपकड़ नहीं करती। बस चक्कर लगाकर एक तरह से घूम फिरकर चली जाती है। जिससे कि बदमाश में पुलिस का भय कतई नहीं है। देर रात युवक-युवतियां बाइक में घूमते हैं। सुनसान इलाके में बैठे-खड़े रहते हैं। जिससे भी विवाद पैदा होता है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author