Arunachal Pradesh: पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बनें अरुणाचल प्रदेश के सीएम, ली शपथ

Arunachal Pradesh : पेमा खांडू ने आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। खांडू लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।

Arunachal Pradesh, ईटानगर। पेमा खांडू ने आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्‍हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ चाउना मीन ने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

गौरतलब है कि बुधवार को इटानगर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें प्रेम खांडू को नेता चुना गया। बैठक में भाजपा के केंद्रीय परिपेक्ष रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ सहित केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल हुए। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद पेमा खांडू ने शाम को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

केंद्रीय पर्यवेक्षक तरुण चुघ ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बियूराम वाहगे ने विधायक दल की बैठक में पेमा खांडू के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसका पार्टी के सभी 46 विधायकों ने समर्थन किया।

कार्यकर्ताओं और जनता का जताया आभार
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही उन्होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि हम एक टीम के रूप में काम करेंगे और सभी वर्गों के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews