Sat. Sep 13th, 2025

PBKS Vs RR : राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, हासिल की सीज़न की पांचवी जीत

PBKS Vs RR :

PBKS Vs RR : IPL के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद राजस्थान ने IPL के इस सीज़न की पांचवी जीत हासिल कर ली है।

PBKS Vs RR : मोहाली : IPL 2024 का 27वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की। सीजन की पांचवीं जीत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी है। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में टॉस हारकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जिसके बाद राजस्थान के सामने जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य था। जिसको राजस्थान ने 19.5 ओवर में हासिल करके सीजन की पांचवी जीत हासिल की।

इन्होने खेली शानदारी पारी 

पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। उसके लिए हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए। इस मैच में टॉस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जीता था, जिसके बाद संजू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके पंजाब की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और 20 ओवर में टीम महज 147 रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर से कमाल की पारी खेली। आशुतोष ने इस मैच में 16 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने एक चौका और 3 शानदार छक्के लगाए थे। जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

पंजाब किंग्स 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, लियम लिविंग्सटन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट प्लेयर्स- राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विदवथ कवेरप्पा, हरप्रीत भाटिया एलिस।

राजस्थान रॉयल्स 11

रोमन पावेल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, टोम कोहलर केडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक।

About The Author