PBKS Vs MI : मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत, पंजाब को नौ रनों से हराया

PBKS Vs MI :

PBKS Vs MI : कल IPL का 33वां मुकाबला मुल्लांपुर में मुंबई व पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की।

PBKS Vs MI : मुल्लांपुर : इंडियन प्रीमियर लीग IPL सीजन 17 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई और मुकाबले को हार बैठी। इस मुकाबले में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसमें मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं। वहीं जवाब में पंजाब की टीम 183 रन बना सकी और 19.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आशुतोष शर्मा ने खेली शानदार पारी
पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 61 (28) और शशांक सिंह ने 41 (25) ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरकस कोशिश की। दूसरी तरफ मुंबई के तरफ से जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जे ने 3-3 विकेट झटके। इससे पहले MI की तरफ से सूर्याकुमार यादव ने 78 (53), तिलक वर्मा नाबाद 34 (18) और रोहित शर्मा ने 36 (25) की बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को इतना बड़ा लक्ष्य मिला है।

अंकतालिका पर हासिल किया सातवां स्थान
आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रनों से हराकर अंक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त कर लिया। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami