Thu. Jul 3rd, 2025

PBKS VS GT : PBKS ने GT को 3 विकेट्स से हराया, शशांक ने खेली थी शानदार पारी

PBKS VS GT :

PBKS VS GT : पंजाब किंग्स ने IPL के इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस पूरे मैच में शशांक सिंह ने काफी शानदार पारी खेली।

PBKS VS GT : नई दिल्ली : पंजाब किंग्स ने IPL 2024 के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे। उन्होंने 111 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स को लक्ष्य के पार पहुंचाया। गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/4 का स्कोर बनाया, लेकिन पंजाब ने शशांक और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के दम पर एक गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल 2024 में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। गुजरात की इस सीजन में घर में यह पहली हार है। पंजाब किंग्स चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद पांचवें नंबर पहुंच गई है। हार के बाद गुजरात अब छठे नंबर खिसक गई है।

शशांक ने जड़ा अर्धशतक
शशांक सिंह के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने IPL के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद की जोरदार गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी। लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजय स्कोर तक पहुंचा दिया। शशांक ने जितेश शर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

अंकतालिका में प्राप्त किया पांचवा स्थान
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की सीजन की दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है, जबकि गुजरात टाइटंस की यह सीजन की दूसरी हार रही और पंजाब से एक स्थान नीचे छठे स्थान पर है। बता दें, कोलकाता पहले, राजस्थान दूसरे, चेन्नई तीसरे, लखनऊ चौथे, हैदराबाद सातवें, बेंगलुरु आठवें, दिल्ली नौंवे और मुंबई आखिरी स्थान पर है।

 

About The Author