Wed. Jul 2nd, 2025

Pawan Kumar Story: घर में सिलेंडर भरवाने के लिए मां नहीं थे पैसे, अब बेटे ने क्लियर किया UPSC

pawan singh

UPSC Achiever Pawan Kumar Story: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक लाने वाले बुलंदशहर निवासी पवन कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है।

बुलंदशहर : UPSC Achiever Pawan Kumar Story: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक लाने वाले बुलंदशहर निवासी पवन कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है। आपको बता दें कि पवन कुमार जिले के रघुनाथपुर गांव में रहते हैं, जहां उनके पास पक्का मकान नहीं है। पवन के मकान में पक्की छत की बजाए तिरपाल की छत है। उनके घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो मिल गया लेकिन गैस भराने के पैसे परिवार के पास नहीं हैं। गरीबी का आलम यह है कि पिता और बहनों ने मजदूरी कर पैसे जमा किए ताकि पवन के लिए किताबों का इंतजाम किया जा सके। मगर अब पवन की कामयाबी से घर में जश्न का माहौल है और उनकी मेहनत की नजीर दी जा रही है।

बिजली नहीं आती, चूल्हे पर बनता है खाना
आपको बता दें कि पवन के परिवार के पास बिजली का कनेक्शन तो है, लेकिन गांव में बिजली आपूर्ति की कमी रहती है। UPSC में सफलता प्राप्त करने वाले पवन की मां और बहन जंगल से लकड़ियां लाकर चूल्हे पर खाना बनाती हैं। जानकारी मिली है कि पवन के परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो मिल गया था, लेकिन गैस भरवाने के पैसों का इंतजाम नहीं हो सका और यही कारण की खाना चूल्हे पर बनता है।

3200 का पवन को दिलवाया था सेकेंड हैंड फोन
पवन के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि तैयारी करते समय उनके बेटे को फोन की जरूरत थी। इसके लिए घर में सबने मजदूरी की और पैसे जम किए, तब जाकर 3,200 रुपये का सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीद जा सका।

समाजवादी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा- ‘बेटा UPSC पास कर गया तो यह बात सामने आ गई, वरना कौन पूछने जा रहा था? बीजेपी पूरे देश में झूठ फैला रही। अब नहीं चाहिए जुमलों की सरकार। भाजपा हटाओ, देश बचाओ।’

 

About The Author