Patna Museum Fire : पटना म्यूजियम में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

Patna Museum Fire : बिहार की राजधानी पटना में एक 100 साल पुराने म्यूज़ियम में आग लग गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
Patna Museum Fire : पटना : बिहार की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजधानी के 100 साल पुराने म्यूज़ियम में आग लगने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के पुराने म्यूजियम में बुधवार को भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया है। घटना के बाद म्यूजियम घूमने आए लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंची और शीशा तोड़कर आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि म्यूजियम कैंपस से आग और धुएं की लपटे लगातार उठ रही हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।
दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर अग्नि शाम दस्ते के कई पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई आदमी हताहत नहीं हुआ है। अंदर रखे सामान जरूर आग लगने की वजह से नष्ट हुए हैं।