Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : अस्पताल के ICU से मरीज़ हुआ गायब, बाद में सड़क पर मिली लाश, परिवारजनों ने किया हंगामा

Raipur News :

Raipur News : राजधानी रायपुर में एक अस्पताल के ICU से मरीज़ के गायब होने की खबर सामने आयी है। बाद में जानकारी मिली कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है।

Raipur News : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज अचानक अस्पताल से गायब हो गया। इस दौरान मरीज के परिजन अस्पताल में ही मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगती। फिर मरीज के साथ दर्दनाक हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। मरीज के अस्पताल से गायब हो जाने के बाद परिजन काफी नाराज हुए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

बता दें रायपुर के देवेंद्र नगर श्री नारायण अस्पताल के आईसीयू में 50 वर्षीय जाकिर चौहान 5 मार्च को भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा कि जाकिर चौहान को पैनक्रियाज में इंफेक्शन हुआ था। लेकिन 6 मार्च की सुबह पांच बजे ICU से गायब हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त जाकिर चौहान ICU वार्ड से गायब हुए तो गार्ड वहां मौजूद था। जाकिर चौहान गार्ड की मौजूदगी में ICU के बगल वाले दरवाजे से बाहर निकल गए। मरीज के ICU से बाहर निकलने का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सड़क दुर्घटना में हुई मौत
मरीज के गायब होने की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों ने मरीज के बारे में जांच शुरू की तो मरीज की लाश सड़क पर मिली। सड़क पर लाश मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया गया। परिजनों ने पुलिस थाने में अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज करायी है।

About The Author