Patanjali News : फ़ूड टेस्ट में फेल हो गई पतंजलि, जुर्माने के साथ तीन कर्मचारियों को सुनाई जेल की सज़ा

Patanjali News

Patanjali News : पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी फूड टेस्ट में फेल हो गई। इसके साथ ही कंपनी के तीन कर्मचारियों पर जुर्माने के साथ-साथ 6 महीने की जेल की सज़ा भी सुनाई है।

Patanjali News : पिथौड़ागढ़ : पतंजलि की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर किए जा रहे दावों के कारण सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर आई पतंजलि को एक बार फिर झटका लगा है। इस बार फ़ूड टेस्ट पर पतंजलि की सोन पापड़ी कसौटी पर खरी नहीं उतरी। पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी फूड टेस्ट में फेल हो गई। इस पर संज्ञान लेते हुए पिथौड़ागढ़ के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

जुर्माने के साथ सुनाई गई सज़ा
पिथौड़ागढ़ के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने तीनों कर्मचारियों पर क्रमश: 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

तीन सप्ताह के भीतर सौंपा जाये हलफनामा
कोर्ट ने इस पर कहा कि इस मामले में तीन साप्ताह के भीतर कोर्ट को हलफनामा सौंप दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अवमानना नोटिस जारी करने पर आदेश फिलहाल सुरक्षित रखा जाता है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक कोर्ट की ओर से कोई निर्दिष्ट आदेश जारी नहीं होता, बाबा रामदेव और बालकृष्ण को अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि पिछले महीने कोर्ट ने पतंजलि को अपने उत्पादों के भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करवाने के मामले में कड़ी फटाकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पतंजलि को भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ा स्पष्टीकरण दो- दो बार प्रकाशित करवाना पड़ा था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews