बोर्ड परीक्षा में पास कराने आ सकता है फर्जी कॉल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया पालकों को सतर्क

Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News : पास कराने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं, फर्जी फोन कॉल कर बच्चों और अभिभावकों को धोखा दे रहा है। जिसमें बच्चों को परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जा रहा है।
Chhattisgarh News रायपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बाकायदा सूचना जारी कर बच्चों-पालकों से सतर्क रहने कहा है। दरअसल, इन दिनों कुछ बच्चों पालकों को फर्जी कॉल करके बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर झांसा देने के प्रयास की शिकायतें मंडल को मिली हैं।
पास कराने वाले गिरोह सक्रिय हुआ
गौरतलब है कि होली पर्व के पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (जांच ) काम तेजी से प्रदेश के 36 सुरक्षित केंद्रों पर चल रहा है। मंडल अध्यक्ष सचिव बाकायदा रोजाना समस्त जांच केंद्रों से मूल्यांकन स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। 20 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके बाद परिणाम तैयार करने का काम होगा। मई दूसरे हफ्ते तक रिजल्ट आने की संभावना है। इन सबके बीच कुछ बदमाश सक्रिय हो गए हैं, जो बच्चों-पालकों को झांसे में डाल, फर्जी फोन कॉल कर रहे हैं। जिसमें बाकायदा बच्चों को परीक्षा पास करने का झांसा दे रहे हैं। साथ ही कह रहें हैं की पास कराना है, तो जल्द संपर्क करें। यहां तक कह रहें हैं कि मूल्यांकन (जांच) खत्म होने के बाद पास करना संभव नहीं हो पाएगा।
रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने लोगों को किया अलर्ट
ऐसे झांसेदार फोन मोबाइल आने की शिकायत रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्रशासन के पास पहुंची तो मामले की जांच के लिए पुलिस के साइबर सेल को दिया गया है। इधर मंडल अधिकारियों ने बच्चों-पालकों को सावधान करते हुए आगाह किया है कि ऐसे फर्जी फोन कॉल, मोबाइल से सतर्क रहें। सूचना निकटवर्ती पुलिस चौकी, थाने में सूचना फौरन दें।