श्री रामलला अयोध्या धाम यात्रा के लिए चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा

श्री रामलला अयोध्या धाम यात्रा
अयोध्या धाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर 25 फीसदी अतिरिक्त लोगों के लिए वेटिंग लिस्ट भी बनाई जाएगी।
Chhattisgarh State : श्री राम लाल दर्शन योजना के क्रियान्वयन वास्ते विष्णु देव साय सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने योजनांतर्गत तमाम जिलाधीशों को दिशा-निर्देश विस्तृत रूप से प्रेषित कर दिया है।
यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा
अयोध्या धाम यात्रा के मददेनजर निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन होगा। इसी के साथ एहतियातन 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों को प्रतीक्षा सूची भी बनेगी। पहली ट्रेन जल्द शुरू होगी। जिलाधीशों से कहा गया है नियमानुसार यात्रियों का चयन कर शीघ्र सूची भेजे। चयन एवं अन्य कार्य संपादन जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति करेगी।
बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ किसी सहायक को ले जा सकते हैं
65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता रहेगी। पर यदि पति-पत्नी यात्रा कर रहें है ओर कोई एक 65 वर्ष से कम का होगा,होगी तो उन्हें सहायक लेने जाने की छूट नही होगी। पर दोनों 65 से ऊपर है तो सहायक ले जा सकेंगे। 3 से 5 व्यक्तियों के छोटे समूह को भी सहायक ले जाने की पात्रता रहेगी। परंतु सभी की आयु 65 से ऊपर होने चाहिए। एकाध की कम होगी तो पात्रता नही दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य स्वीकार्य दस्तावेज
पति-पत्नी में से किसी एक का चयन होता है तो दूसरा भी साथ जाएगा। यदि 10 लोगों का दल (अधिकतम) जा रहा है तो कोई एक को दल नायक मानकर उसके समूह को एक आवेदक माना जाएगा। यानी लॉटरी दल नायक का निकला (नाम) तो दल यानी सभी 10 सदस्य साथ जायेगे। आवेदन पंचायत, नगर पंचायत, पालिका, निगम में देना होगा। कलर रंगीन फोटो, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बिजली बिल, मतदाता परिचय पत्र या राज्य सरकार द्वारा जारी स्वीकार्य अन्य कोई एक दस्तावेज रखना होगा।