Raipur News AC City Buses : बसें महीनों से बंद है एयरपोर्ट से रायपुर भिलाई-दुर्ग रूट की अप-डाउन एसी सिटी बसें

Raipur News AC City Buses :
Raipur News AC City Buses : यात्रियों को 100-200 की जगह 1200 1500 रुपए खर्च करना पड़ रहा।
Raipur News AC City Buses : रायपुर विमानतल से दुर्ग-भिलाई एवं दुर्ग-भिलाई से विमानतल Raipur News AC City Buses रायपुर तक चलने वाली एसी सिटी बसें महीनों से बंद है ; जिसके चलते यात्रियों को मजबूरन टैक्सी करनी पड़ रही है। नतीजन उनकी जेब कट रही है।
इसी बरस जुलाई-अगस्त में अरसे बाद सिटी बसें उक्त रूट पर चली फिर बिना कोई सूचना के बंद कर दी गई। नगर निगम एवं परिवहन विभाग की घोर लापरवाही से उक्त बसें बंद बताई जा रही है। सिटी बसों में विमानतल से रायपुर का किराया महज 50 से 70 रुपए जबकि दुर्ग-भिलाई का 100 से 200 रुपए लगता है। जबकि टैक्सी करने पर यह क्रमशः 600 से 800 एवं 1200 से 1500 रुपए चार्ज किया जाता है। निजी बस ट्रेवल्स वालों ने एसी सिटी बसों की रूट का विरोध किया था। और उसके खिलाफ राज्य परिवहन प्राधिकार में याचिका दायर की थी। जिनका आरोप था कि उनकी पैसेंजर बसें इससे प्रभावित हो रही हैं। जिस पर सुनवाई उपरांत, दावा आपत्ति मंगवाकर उसका निराकरण कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि तमाम प्रक्रिया पूरी होने केबावजूद लिहजा बसें बंद है।
उधर एयरपोर्ट पर हालात बेहद खराब हैं। यात्रियों का सीधा आरोप है कि एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी बुक नहीं करने वाले यात्रियों के साथ बदतमीजी भी हो चुकी है। उनसे विवाद तो जैसे सामान्य बात हो गई है। जिसकी लगातार शिकायतें के बावजूद एसी सिटी बसें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसी स्थिति से दुर्ग- भिलाई से एयरपोर्ट जाने वाली यात्रियों की है। जिनसे बदतमीजी के साथ प्राइवेट टैक्सी वाले बात करते हैं। खैर ! जो भी हो जब शिकायत दर शिकायत है तो भी मांग के बावजूद एसी सिटी बसें उपलब्ध नहीं करने ततसंबंध में योजना नहीं बनाने का खामियाजा यात्री ही भुगत रहे है। उधर जिलाधीश रायपुर का ततसंबंध में एयरपोर्ट से दुर्ग-भिलाई तक सिटी बसें एवं दुर्ग- भिलाई से एयरपोर्ट तक एसी सिटी चलाने जल्द परमिट जारी करें करेंगे। अंदर के सूत्र बताते है कि निजी बस ट्रेवल्स संचालकों के दबाव, मनमानी की वजह से एसी सिटी बसे उक्त रुट पर बंद है।
(लेखक डॉ.विजय)