Wed. Jul 2nd, 2025

गुवाहाटी में एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा

FLIGHT

गुवाहाटी से एयर इंडिया की फ्लाइट हैदराबाद के लिए उड़ान भरने को तैयार थी। यात्रियों का एयरपोर्ट पर आगमन शुरू हो गया था। लेकिन अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट कैंसल होने पर यात्री भड़क गए। आरोप है कि हैदराबाद के लिए जाने वाले विमान को एयर इंडिया की तरफ से बिना नोटिस अचानक कैंसिल कर दिया गया जिसके बाद रात करीब 11 बजे नाराज लोगों ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। लोग नारेबाजी करने लगे।

गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट भी 2 घंटे लेट

यात्रियों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट भी 2 घंटे लेट हो गई। एयर इंडिया ने यात्रियों को पैसे वापस करने की पेशकश की लेकिन यात्रियों ने ये पेशकश ठुकरा दी और हैदराबाद पहुंचाने की मांग करने लगे। बीमार बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों सहित अन्य यात्रियों ने एयर इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर गुस्सा जाहिर किया।

हिंडन से गोवा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द

बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को भी तकनीकी खराबी के कारण अचानक टेकऑफ रोककर रद्द कर दिया गया। फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने हवाई अड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया था। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया को टैग कर अपनी नाराजगी जताई और रिफंड की मांग की।

About The Author