मिली जानकारी के अनुसार, बस (एमपी 18 पी 3555 ) शहडोल से मानपुर जा रही थी, तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भुरखा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 12 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बस आकाश ट्रेवल्स की बताई जा रही है। जो शहडोल से यात्रियों को लेकर मानपुर जा रही थी। हादसा कैसे हुआ, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।