Pashupati Paras News : पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, कहा- अन्याय हुआ है…

Pashupati Paras News :

Pashupati Paras News : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे और हमारी पार्टी के साथ अन्याय हुआ है।

Pashupati Paras News : पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग से नाराज लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का ऐलान किया। पारस ने कहा कि हमारे साथ व्यक्तिगत तौर पर नाइंसाफी हुई है।
पशुपति पारस ने कहा, ”मैंने लगन और वफादारी से एनडीए की सेवा की, लेकिन मेरे साथ व्यक्तिगत तौर पर नाइंसाफी हुई. आज भी मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं।”

RJD से बातचीत पर पारस ने कहा, ”जितना बोलना था, उतना बोल दिया है। भविष्य की राजनीति हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बैठकर तय करेंगे।”

पहले भी लगाए थे आरोप
पारस ने इससे पहले भी बीजेपी पर अपने एलजेपी गुट के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया था और संकेत दिया था कि वह सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं और दरवाजे खुले हैं। उनका ये बयान तब आया जब बीजेपी ने उनके भतीजे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ सीट-बंटवारे का समझौता किया।

PM को लिखा पत्र
पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा, ”महोदय, आपको अवगत कराना है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से मैं मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। इस दौरान मंत्री परिषद के सदस्य के नाते मुझ पर अपना विश्वास जताने के लिए आपका धन्यवाद।”

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews