Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जानें पल-पल के अपडेट्स
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और 19 दिसंबर तक चलेगा। यहां आपको सत्र से जुड़े पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
Parliament Winter Session : नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 2 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। देखना ये होगा कि आज का दिन सत्र में सही से चल पाता है या पिछले 2 दिनों की तरह हंगामे की वजह से स्थगित करना पड़ता है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और 19 दिसंबर तक चलेगा। यहां आपको आज के शीतकालीन सत्र से जुड़े पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
मणिकम टैगोर ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने श्रम कानूनों पर चर्चा की मांग करते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया।
संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
विपक्षी सांसदों ने गैस मास्क पहनकर संसद भवन में प्रवेश किया
वायु प्रदूषण के विरोध में विपक्षी सांसद गैस मास्क पहनकर संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने फिर उठाया प्रदूषण का मुद्दा
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सत्र के तीसरे दिन संसद पहुंचीं। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हमें प्रदूषण जैसी अन्य चीजों पर भी चर्चा करनी चाहिए। हमें कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए जो महत्वपूर्ण हैं।

