Parliament Winter Session: कल तक के लिए लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। सदन में संभल, मणिपुर हिंसा और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्ष लगातार मांग कर रहा है।
Parliament Winter Session: 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो गया है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू होती ही उसकी कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा हंगामे की भेंट चढ़ गया। दोनों ही सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में शाम 4 बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। ये फिल्म एकता कपूर और अभिनेता विक्रांत मैसी की है।
संभल मुद्दे पर बोले आरजेडी सांसद मनोज झा
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को संभल का दौरा स्थगित करने के लिए कहे जाने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, ‘फिर कब जाना चाहिए? जब वे निमंत्रण भेजेंगे?
राज्यसभा भी स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की जाएगी।
सदन में भारी हंगामा और कार्यवाही स्थगित
सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही हंगामे के भेंट चढ़ गया। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।