Sat. Apr 19th, 2025

Parliament Session : विपक्षी सांसद हाथ में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे संसद, शिक्षा मंत्री के शपथ ग्रहण पर की नारेबाजी

Parliament Session

Parliament Session : आज संसद के पहले सत्र में विपक्षी सांसद संविधान की प्रति लेकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की।

Parliament Session : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र (Parliament Session) आज(सोमवार 24 जून ) से शुरू हुआ। इस सत्र की शुरुवात में राष्ट्रपति द्रौपदी ने सबसे पहले भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री एक-एक शपथ लेने पहुंचे। जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ के लिए पहुंचे तो विपक्ष ने नीट, नीट, नीट और शेम शेम शेम बोलते हुए नारेबाजी की। सभी विपक्षी सांसदों ने उनका जमकर विरोध किया।

विपक्षियों ने की नारेबाजी
18वीं लोकसभा का पहला (विशेष) सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्षी सांसद हाथ में संविधान की प्रति लेकर एक साथ संसद भवन पहुंचे। संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रति लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी विपक्षी सांसद संसद भवन के अंदर पहुंचे। जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने ‘शेम9शेम’ के नारे लगाए।

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने उड़िया में शपथ ली। नीट पेपर लीक 2024 को लेकर विपक्ष इन दिनों बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहा हैं। हालांकि सरकार ने डैमेज कंट्रोल के लिए एंटी पेपर लीक कानून को नोटिफाई कर दिया है। इस बीच मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई की दो टीमें पटना और गोधरा पहुंच चुकी है। कुल मिलाकर नीट पेपर लीक मामले में किरकिरी कराने वाले एनटीए की भी सरकार समीक्षा कर रही है।

संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे विपक्षी सांसद
इससे पहले विपक्ष के सभी सांसदों ने हाथों में संविधान की काॅपी लेकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले दिन से ही अहंकार में डूबी हुई है। ऐसे में हमें पहले दिन से ही संविधान की रक्षा करनी है। बता दें कि सासंदों के शपथ के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है। इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। बजट पर सदन में चर्चा के बाद आखिरी दिन पीएम मोदी दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। 3 जुलाई को यह पहला सत्र खत्म हो जाएगा।

About The Author