Mon. Sep 1st, 2025

Parliament Session : संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा 11 अगस्त के लिए स्थगित

Parliament Session

Parliament Session : संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR के मुद्दे पर आज भी विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगति करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 23 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR के मुद्दे पर आज भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, टीएमसी सांसदों ने भी अलग-अलग मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना सदन को दी। सदन ने कुछ पल का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बिरला ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं जयंती होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम इस अवसर पर महात्मा गांधी और स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे एसआईआर और चुनाव सुधार के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं जिसे सरकार खारिज कर चुकी है। हंगामे के बीच ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित कुछ मंत्रियों ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।

राज्यसभा 11 अगस्त के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे जैसे ही शुरू हुई विपक्ष फिर हंगामे करने लगा। सदन में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

लोकसभा ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी

लोकसभा ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी जिनका गत पांच अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा के पूर्व सदस्य मलिक के निधन की सूचना दी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नौवीं लोकसभा के सदस्य रहे मलिक 1980 से 1989 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। वह 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया और कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दीं। सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर मलिक को श्रद्धांजलि दी।

उपसभापति हरिवंश बोले- हंगामे के कारण बर्बाद हुए कई घंटे

राज्यसभा स्थगित के दौरान उपसभापति हरिवंश ने कहा, “वर्तमान सत्र के दौरान, लगातार व्यवधानों के कारण, हमने अब तक 56 घंटे और 49 मिनट का समय गँवा दिया है।”

About The Author