Sun. Sep 14th, 2025

Parliament Session 2024 : PM मोदी ने स्पीकर बनने पर दी ओम बिरला को बधाई, कहा- “जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, वो…”

Parliament Session 2024

Parliament Session 2024 : PM मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं।

Parliament Session 2024 : नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनिमत से चुन लिया गया। चुने जाने के बाद पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर गए। इस दौरान राहुल गांधी और पीएम मोदी ने हाथ मिलाया और एक दूसरे का अभिवादन किया। ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी उनको पूरे सदन की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि बड़े सम्मान की बात है कि आप 5 साल स्पीकर के तौर पर पूरा करने के बाद दूसरी बार स्पीकर पद के लिए चुने गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई मील के पत्थर आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। PM ने ये भी कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं।

नेता प्रतिपक्ष ने भी दी बधाई
पीएम मोदी के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया ब्लाॅक की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों का नेतृत्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास शक्ति है लेकिन विपक्ष भारत के लोगों की आवाज का नेतृत्व करता है। हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से चले इसके लिए जो भी सहयोग विपक्ष की ओर से वह आपको मिलेगा।

About The Author