Paris Olympic 2024: क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे नीरज चोपड़ा, भारतीय हॉकी टीम खेलेगी सेमीफाइनल …

Paris Olympic 2024: आज भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में उतरेंगे। वे ग्रुप बी में मुकाबला खेलेंगे।

नई दिल्ली ( Paris Olympic 2024)। पेरिस ओलंपिक के लिहाज से आज का दिन भारत के लिए खास है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा आज भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड के लिए उतरेंगे। भारतीय समयानुसार सह मुकाबला दोपहर 3:20 बजे खेला जाएगा।

बता दें कि नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में भाग लेंगे। जबकि किशोर जेना दोपहर 1:50 बजे से ग्रुप ए में मुकाबला खेलेंगे। 32 में से करीब 12 खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। क्‍वालिफिकेशन मार्क 84.00 मीटर निर्धारित किया गया है।

टीम इंडिया खेलेगी सेमीफाइनल मुकाबला
आज भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ेगी। यह मुकाबला रात 10.30 बजे यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में खेला जाएगा।

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम का ओलंपिक के इतिहास में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने ओलंपिक में अब तक 12 पदक जीते हैं, जिसमें आठ गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और तीन ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews