Parineeti-Raghav Wedding:शादी के बंधन में बंधेंगे राघव – परिणीति, थोड़ी देर में बारात लेकर निकलेंगे राघव
Parineeti-Raghav Wedding: उदयपुर, सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कुछ ही घंटों में शादी के पवित्र बंधन में बंध जायेंगे। राघव की सेहराबंदी रस्म पूरी हो चुकी है। अब परिणीति को दूल्हे राघव के नाम का चूड़ा पहनाया जाएगा। (Parineeti-Raghav Wedding) कुछ ही पलों में परिणीति को लेने उनके दूल्हे राजा दोपहर करीब 2:30 बजे बारात लेकर निकलेंगे। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। संगीत सेरेमनी से कपल की पहली फोटो सामने आ गई है।
नवराज हंस ने राघव-परिणीति की फोटो शेयर कर इन्हें बधाई दी है। परिणीति चोपड़ा शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहनेंगी। उनकी शादी में शामिल होने के लिए मनीष मल्होत्रा उदयपुर पहुंच चुके हैं।
Parineeti-Raghav Wedding:चूड़ा सेरेमनी के लिए शुरू हुई तैयारियां, 2:30 बजे बारात लेकर आएंगे राघव
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति और राघव की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी पूरी हो चुकी है। अब यह जोड़ा सात फेरे लेने के लिए तैयार है। एक बजे से राघव की सेहराबंदी और परिणीति की चूड़ा सेरेमनी शुरू हो जाएगी। 2:30 बजे बारात लेकर आने के बाद करीब 4 बजे जयमाला का आयोजन किया जाएगा।
Parineeti-Raghav Wedding:शादी में बॉलीवुड के सितारे होने मौजूद
गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल है। इस गेस्ट लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण नाम प्रियंका चोपड़ा हैं। वह किसी कारणवश अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी।
शाही बोट से दुल्हन लेने जाएंगे राघव चड्ढा
Parineeti-Raghav Wedding:होने वाले दूल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा को लेने जाने के लिए घोड़ी या गाड़ी से नहीं, बल्कि शाही बोट से जाएंगे। इसी बीच परिणीति चोपड़ा के भाई की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह नाव से वेडिंग वेन्यू की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।