Parenting Tips: अगर बच्चे हर छोटी-बड़ी बात छिपाने लगे हैं तो ये टिप्स आजमाएं, शेयर करेंगे आपसे दिल की हर बात
Parenting Tips: आजकल बहुत से माता-पिता शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे उनसे जल्दी बात नहीं करते…जल्दी कोई बात शेयर नहीं करते…कुछ पूछो तो नहीं बताते।
Parenting Tips रायपुर। आजकल बहुत से माता-पिता शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे उनसे जल्दी बात नहीं करते…जल्दी कोई बात शेयर नहीं करते…कुछ पूछो तो नहीं बताते। ऐसे में क्या आपने कभी अपने व्यवहार पर ध्यान दिया है और बच्चे ऐसा क्यों करते हैं? शायद इसके लिए आप खुद ही जिम्मेदार हों। दरअसल, माता-पिता और बच्चों के बीच बढ़ती गलतफहमी की वजह से बच्चे भटक जाते हैं। ऐसे में ये पेरेंटिंग टिप्स आपके और आपके बच्चों के लिए सही समय पर काम आ सकती हैं।
बच्चों से उनके दिल की बात जानने के लिए अपनाएं ये टिप्स
दोस्ती का हाथ बढ़ाएं -बच्चों के दिल में क्या है, यह जानने के लिए खुद भी बच्चा बनना पड़ता है। अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात शेयर नहीं करता है, तो सबसे पहले उसकी तरफ़ अपना दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। उसे एहसास दिलाएं कि आप उसके माता-पिता से ज़्यादा उसके दोस्त हैं। जब वह आपको अपना दोस्त मानने लगेगा, तो वह अपनी भावनाएं आपसे शेयर करना शुरू कर देगा।
बच्चों के लिए समय निकालें – अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपसे हर बात शेयर करे तो उसके लिए समय निकालना शुरू करें। अगर आप उसे समय नहीं देंगे तो वह भावनात्मक रूप से आपके करीब नहीं आ पाएगा। ऐसे में उसके लिए समय निकालें और उससे बातें करना शुरू करें।
बात करते समय रहें नम्र –जब आप अपने बच्चों से बात कर रहे हों तो माता-पिता की तरह नहीं बल्कि दोस्त की तरह बात करें। अपना स्वभाव थोड़ा नरम रखें। आपकी आवाज़ जितनी दोस्ताना होगी, बच्चे उतनी ही जल्दी आपके साथ घुल-मिल जाएंगे।
बच्चों का विश्वास जीतें –बच्चो का विश्वास जितना बेहद ज़रूरी है। अगर, आप उनका विश्वास नहीं जीत पाए तो उनके मन में क्या चल रहा है आप कभी भी जान नहीं पाएंगे। अगर बच्चे आप पर भरोसा कर के कोई बात बताते हैं तो उनके यकीन को टूटने न दें।
सज़ा देने से बचें- अगर आप बच्चों से कुछ पूछ रहे हैं और वो आपको नहीं बता रहे हैं तो इस वजह से उन्हें तुरंत सजा देने पर न उतर जाएं। उन्हें डांटने, फटकारने या मारने की बजाय आप समस्या का समाधान ढूंढे।उन्हें समझाएं और समय दें।
ध्यान से सुनें बच्चों की बातें- अगर बच्चा आपको कुछ बता रहे है उसकी बातों को ध्यान से सुनें। उससे बात करते समय आप अपना ध्यान मोबाइल या टीवी पर न दें। ऐसा करने से बच्चे को लगेगा कि उसकी बातें ज़रूरी नहीं है और वो आपको कुछ भी बताना ज़रूरी नहीं समझेगा।
बच्चे को करें प्रोत्साहित – अगर बच्चे किसी बात पर बात करने में झिझकते हैं तो उन्हें बताएं कि वे आपके लिए क्यों खास हैं, उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करें और उन्हें भरोसा दिलाएं कि आप हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हैं।