Sun. Jul 6th, 2025

Pappu Yadav : सांसद बनते ही फंस गए पप्पू यादव!, रंगदारी मांगने के आरोप में FIR दर्ज

Pappu Yadav

Pappu Yadav : पप्पू यादव के खिलाफ 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई है। उनपर यह आरोप एक फर्नीचर व्यवसायी ने लगाया है।

Pappu Yadav : पूर्णिया : पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ सोमवार को मुफस्सिल थाना में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी में अमित यादव को भी नामजद किया गया है और उन्हें सांसद का खास बताया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि सांसद का कहना है कि ये आरोप निराधार हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीते हैं।

FIR में पप्पू यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगा था। रंगदारी न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की शिकायत करने वाला कारोबारी पूर्णिया में फर्नीचर का व्यवसाय करता है।

लगाए ये आरोप
कारोबारी ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि 4 जून को मतगणना के समय पप्पू यादव ने अपने आवास पर बुलाया और उसे 1 करोड़ रुपये देने को कहा। अगर वह 1 करोड़ रुपए नहीं देता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा। कारोबारी से यह भी कहा गया कि अगर उसे अगले 5 साल तक चैन से रहना है तो उसे रंगदारी टैक्स देना पड़ेगा। नहीं तो वह पूर्णिया छोड़कर चला जाए।

ज़रूरत हुई तो जायेंगे जेल-पप्पू
रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज होने पर नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी दूरभाष पर बात की है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है। अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो वे कोर्ट भी जाएंगे।

About The Author