Thu. Sep 18th, 2025

CG NEWS: तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र में दहशत , सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

CG NEWS : गरियाबंद । नगर में तेंदुए की दस्तक से पूरे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है ।आए दिन शिकार की ताक में घूम रहे तेंदुओं की आने की घटनाएं सामने आ रही हैं।  नगर के रावण भाठा स्थित एक मकान की दीवाल पर के टहलते हुए तेंदुआ सीसी टीवी पर दिखाई दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात रावण केशव साहू मकान के बाहर कुत्तों के जोर जोर से भौंकने की आवाज आ रही थी । चूंकि उनके घर के पीछे जंगली इलाका है और आए दिन तेंदुआ दिखाई देता है इसलिए शंका होने पर सीसी टीवी की रिकार्डिंग देखी तो तेंदुआ उनके घर की दिवाल पर काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया ।

उन्होंने बताया की दो दिन पहले भी तेंदुआ आया था और बछड़े को मार कर चला गया है तेंदुए के दीवाल पर बैठने का वीडियो नगर में वायरल हो गया । नगर में शिकार की तलाश में आए दिन तेंदुए की दस्तक से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ ।

नगर के आसपास के क्षेत्रों आए दिन तेंदुए की दस्तक नगर के आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों, राहगीरों को आए दिन तेंदुआ दिखाई देता है दिवाली के पहले ही एक राहगीर को बारूका स्थित कचना धुर्वा स्थित मंदिर के एक मादा और एक शावक रात में सड़क के किनारे बैठा दिखाई दिया । इसी तरह दर्रापारा में कुछ दिनों पूर्व एक बछड़े पर हमला कर उसे उठा कर ले गया । केशोडार स्थित शराब दुकान के बाहर भी तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था । दो दिन पहले ही एक युवक शाम के समय को मणिकंचन केंद्र के पास से कब्रिस्तान में कूदते दिखाई दिया ।

 

वन विभाग के एसडीओ ने लोगों से सतर्क रहने और वन्यजीव अधिकारियों द्वारा प्रदत्त सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की बात कही 

वनविभाग के एसडीओ ने बताया की छोटे मोटे शिकार के चलते तेंदुए नगर की ओर आ रहे है । चूंकि पहले की अपेक्षा आबादी बढ़ रही है और उन इलाकों में भी बस्तियां बन गई है जहां कभी जंगल हुआ करता था जिसके कारण जंगली जानवर अब शहर और भीड़ भाड़ वाले इलाके में विचरण कर रहे है ।

हालांकि तेंदुए की दस्तक के बाद नगरवासियों से एलर्ट रहने और कर्मचारियों की रात में गश्त बढ़ाने कहा गया । विभाग ने तत्परता बढ़ाते हुए तेंदुए के नियमित दिखाई देने के मामले पर ध्यान केंद्रित किया है। एवं लोगों के साथ सक्रियता बनाए रख रहे है और विभिन्न साधनों के माध्यम से अपडेट्स और सुरक्षा सुझाव प्रदान कर रहा है।

About The Author