Katni News : कटनी के हिरवारा में मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Katni News : मध्यप्रदेश के कटनी जिले के हिरवारा गांव में आज दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन (Pangolin) लोगों को देखने को मिला। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पैंगोलिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग (Forest department) को दी। जिसके बाद रेंजर सहित वन अमला (Forest staff including ranger) मौके पर पहुंचे और पैंगोलिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल (jungle by holding pangolin safely) में ले जाकर छोड़ दिया गया।
इस मामले पर कटनी वन क्षेत्र के रेंजर नबी अहमद ने बताया कि हिरवारा गांव के पास अस्पताल का निर्माण हो रहा है, जहां पर लोगों ने आज सुबह पैंगोलिन को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि पैंगोलिन पास में हो रहे अस्पताल के निर्माण स्थल की तरफ चला गया, जहां पर वह गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर नहीं जा सका। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने आसानी से उसे पकड़ लिया।
रेंजर नबी अहमद ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति का यह पैंगोलिन विलुप्त की कगार पर है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये (Millions of rupees in the international market) है। बहरहाल वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया ( Forest Department team caught pangolin and left it in a safe forest)है।