Wed. Jul 2nd, 2025

अब चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी हिंदू, भारत सरकार ने लगाई रोक

Chardham Yatra 2024 :

Chardham yatra: उत्तराखंड में 30 अप्रैल 2025 से शुरु होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने एक सख्त फैसला लिया है. इस यात्रा में शामिल होने वाले पाकिस्तानी हिंदुओं पर रोक लगा दी गई है.

India Bans pakistani Hindu Chardham yatra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. वहीं अब केंद्र सरकार ने हमले को लेकर एक और सख्त फैसला लिया है. पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

चारधाम यात्रा पर रोक
पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे. बता दें कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक कुल 21 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. यात्रा में हिस्सा लेने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. वहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने अपना नाम दर्ज कराया था.

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
वहीं अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सख्त है. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया. सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. इस साल 100 से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है.पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

कब शुरू होगी चारधाम यात्रा?
बता दें कि 30 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर साल की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे.

About The Author