Breaking News : Punjab के तरन तारन से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, BSF और Punjab Police का ज्वाइंट ऑपरेशन

Punjab के तरन तारन से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
Breaking News : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक तरफ जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रग आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। फिर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव के पास 2.5 किलो मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है।(Jammu Kashmir)
पाकिस्तानियों ने क्वाडकॉप्टर ड्रोन के माध्यम यह मादक पदार्थ भेजा था। इसे बीएसएफ ने देखते ही मार गिराया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ तलाशी अभियान में क्वाडकॉप्टर ड्रोन और 2.5 किलोग्राम हेरोइन तरनतारन के राजोके गांव के धान के खेत में बरामद किया गया। इसके कब्जे में ले लिया गया है। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बसा हुआ है।(Jammu Kashmir)
पाकिस्तान भले ही भूखों मर रहा हो लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में एक तरफ आतंक फैला रहा है तो वहीं पंजाब में नस्ल खराब करने के लिए ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। इसी तरह से बीएसएफ ने एक सिंतबर को भी ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। मेंहदीपुर गांव में तीन पैकेट बरामद किए गए थे। इसमें 2.7 किलोग्राम हिरोईन थी।(Jammu Kashmir)