Wed. Jul 2nd, 2025

Pakistan Terrorist Attack: आतंकी साए में पाकिस्तान, पुलिस चौकी को बनाया गया निशाना

Pakistan Police Post Blast: रविवार को पाकिस्तान में डेरा इस्माइल खान में आंतकवादी हमला हुआ जिसमें एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया। लगातार तीसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान में टैंक के गुल इमाम इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट पर हमला किया।

हमले में जिस पुलिसकर्मी को चोट आई है उनका नाम वहीद गुल बताया जा रहा है। राहत कार्यों के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच चुकी है। शुरूआती जांच में हमले में इस्तेमाल हुए विस्फोटकों का पता नहीं लगाया जा सका है।

मियांवली एयरबेस पर हुआ था हमला

शनिवार को सुबह-सुबह पंजाब प्रांत के मियांवाली एयरबेस पर भी कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा। हमलावरों ने एयरबेस में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। एयरबेस में हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने की बात कही थी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली थी। इस संगठन ने अब तक छह हमलों की जिम्मेदारी ली है।

आतंकी हमले में मारे गए 14 पाकिस्तानी सैनिक

शुक्रवार को पाकिस्तान के ग्वादर जिले में सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर हमला किया गया था, जिसके बाद 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. इस हमले को लेकर आईएसपीआर ने बयान जारी कर कहा कि सेना की दो गाड़ियां ओरमारा की तरफ जा रही थी, रास्ते में उनपर हमला हुआ और 14 जवान मारे गए.

इस हमले के बाद बलूचिस्तान के सूचना मंत्री ने जॉन अचकजई ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बलूचिस्तान की शांति को खत्म करने की साजिश है.

 

About The Author