Wed. Jul 2nd, 2025

Pakistan News: भारत का लक्ष्य ‘महाशक्ति’ बनना है, जबकि पाकिस्तान मांग रहा ‘भीख

Pakistan News:

Pakistan News: पाक संसद में विपक्षी नेता मौलाना फजलुर रहमान की वतन के हालतों पर साफगोई।

Pakistan News रायपुर। पाकिस्तान में भारत के विकास को लेकर अब संसद के भीतर भी आवाज़ें उठने लगी हैं। इस साल हुए चुनावी (पाक में) के बाद नेशनल असेंबली में अपने उद्घाटन भाषण में कट्टरपंथी पार्टी जेयूआई एफ के प्रमुख और विपक्ष के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने कहा, भारत एक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार कौन ?

मौलाना ने पाकिस्तान संसद में भारत के विकास पर अपने विचार व्यक्त किये

मौलाना ने भारत के साथ तीव्र विरोधाभास जताया, क्योंकि पड़ोसी अगर विकास के पथ पर हो ओर अपने घर में भुखमरी फैल रही हो, तो कारणों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने देश की दुर्दशा के लिए पर्दे के पीछे से फैसले लेने वाले अदृश्य ताकतों को जिम्मेदार ठहराया। जिन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को पाक में महज कठपुतली बना दिया। उन्होंने दावा किया, दीवारों के पीछे कुछ ताकतें हैं, जो हमें नियंत्रित कर रहीं हैं। फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की मौजूदा संसद की वैधता पर सवाल उठाते हुए इसके सदस्यों पर सिद्धांतों को त्यागने व ” लोकतंत्र को बेचने” का आरोप लगाया।

पाकिस्तान में प्रतिनिधित्व की स्थिति पर निराशा जताया

पाकिस्तान में प्रतिनिधित्व की स्थिति पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा, संसद वास्तव में लोगों की इच्छा प्रतिबिंबित नही करती। उन्होंने कहा देश की सरकारें महलों में बनती है और नौकरशाह तय करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा। उनका इशारा पाकिस्तान की सेना औरआईएसआई पर था। उन्होंने कहा इसी कारण पाकिस्तान से हुक्मरानों को भी नौकरशाहों से पूछकर अपना रुख तय करना होता है। अन्यथा सरकारें लंबी नही चल पाती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author