Pakistan Businessman Sajid Tarar: ‘उम्मीद है कि हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा’, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति ने PM Modi

Pakistan Businessman Sajid Tarar:

Pakistan Businessman Sajid Tarar: अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के मशहूर बिजनेसमैन साजिद तरार भी भारत से प्रभावित हुए और बोले- पाकिस्तान को भी मोदी जैसा पीएम मिलना चाहिए।

Pakistan Businessman Sajid Tarar रायपुर। पाकिस्तानी मूल के प्रसिद्ध अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत हैं। उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बाल्टीमोर निवासी पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने पाकिस्तान को भी मोदी जैसा कोई नेता मिलने की उम्मीद जताई है

2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं

प्रसिद्ध उद्योगपति साजिद तरार कहते हैं कि भारत में मताधिकार एक चमत्कार है जहां 97 करोड लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत एक बड़ा लोकतंत्र है। मैं (तरार ) वहां नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग (दुनिया के लोग) भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता पाकिस्तान को मिलना चाहिए

बहरहाल साजिद तरार चाहते हैं कि पाकिस्तान में भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता हो। वे (तरार) अपनी इस चाहत की उम्मीद रखते हैं। साथ ही कहते हैं कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे एक नए भारत का उदय होने जा रहा है।

अमेरिकी नेता जसदीप सिंह जस्सी ने कहा कि

उधर इसी तारतम्य में भारतीय मूल की अमेरिकी नेता जसदीप सिंह जस्सी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिखों के साथ मजबूत संबंध स्थापित किये हैं। भारत में हो रहे स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की जीवंतता व ताकत दर्शाते हैं। (सिख फॉर अमरीका) के नेता जसदीप सिंह आगे कहते हैं कि पश्चिमी मीडिया के एक वर्ग द्वारा भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं पर सवाल उठाने वाली बातें सच्चाई से कोसों (बहुत ) दूर है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews