Wed. Jul 2nd, 2025

भारतीय सीमा में घुसा पाक का विमान, 1 घंटे से ज्यादा देर तक 3 राज्यों के ऊपर उड़ता रहा

पाकिस्तान का एक विमान अचानक भारत में एंट्री कर गया। लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक पाक विमान राजस्थान समेत तीन राज्यों के भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा। इसके बाद भारतीय एविएशन मिनिस्ट्री अलर्ट मोड पर आ गई। हालांकि एक घंटे और 12 मिनट बाद विमान फिर पाकिस्तानी एयर स्पेस में प्रवेश कर गया। इसके बाद इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री ने राहत की सांस ली। दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में पिछले कुछ वक्त से मौसम परिवर्तन का सिलसिला जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर फ्लाइट्स के संचालन पर नजर आ रहा है। इसी के कारण सोमवार को पाकिस्तानी फ्लाइट भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी।

तीन राज्यों से गुजरा विमान
फ्लाइट लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक देश के तीन राज्यों में होकर गुजरी। हालांकि इस दौरान इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री ने मौसम खराब होने की वजह से पाकिस्तानी विमान को इंडियन एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।

बता दें कि सोमवार को शाम 4.31 बजे पाक विमान PIA – 308 ने कराची से इस्लामाबाद की उड़ान भरी थी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, अगले कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया। इसकी वजह से विमान अपने ट्रैक से भटककर शाम 5 बजकर 2 मिनट पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। इस दौरान विमान ने पाक के हैदराबाद से राजस्थान सीमा में प्रवेश किया। यहां से हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरता हुआ लगभग 1 घंटे और 12 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में रहा। इसके बाद पंजाब से शाम 6 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तानी एयर स्पेस में एंट्री ली थी।

About The Author