Thu. Sep 18th, 2025

पहलगाम को लेकर PAK पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल, अमेरिका ने तुरंत बोलती बंद कर दी

पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तानी पत्रकार ने ऐसा सवाल किया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया है।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बेहद कड़ा रुख दिखाया है। अमेरिका से लेकर नेपाल तक तमाम देशों ने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने साफ कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद

टैमी ब्रूस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने की बात दोहराई है। जिस वक्त वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कह रही थीं तो वहां मौजूद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शरारती कदम उठाते हुए बेबुनियाद सवाल भी पूछने का प्रयास किया।  पाकिस्तानी पत्रकार को टैमी ब्रूस ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।

प्रेस कॉन्फ्रेस में क्या हुआ

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने टैमी ब्रूस से सवाल किया, “जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता करने की बात कही थी, इस बार भी टेंशन ज्यादा है..” इससे पहले की पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाता, टैमी ब्रूस ने सवाल को बीच में ही काटते हुए कहा, “मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं।

भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। ट्रंप ने कहा है कि आतंक के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

About The Author