Accident: कार में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत, विदाई कर लौट रही थी बारात

CG road accident : घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है। हादसा आज सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से डेड बॉडी को बाहर निकालकर (road accident in CG) पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Janjgir champa road accident : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक की टक्कर में कार में सवार दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है। हादसा आज सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से डेड बॉडी को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक पकरिया-झूलन गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में हल्की आग भी लगी थी, लेकिन उसे समय रहते बुझा लिया गया।