तो 15 रुपये में बिकेगा पेट्रोल’; केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने बताया, ये कैसे संभव
Petrol Price News- : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का तो यही दावा है कि जल्द ही पेट्रोल की लागत 15 रुपये प्रति लीटर के बराबर की होगी। हालांकि गडकरी का इस बात से मतलब असली पेट्रोल के दाम से नहीं था बल्कि वह कार या किसी अन्य वाहन को चलाने वाले ईंधन की लागत की बात कर रहे थे। गडकरी ने यह दावा राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान किया है।
कैसे समझाया गडकरी ने पेट्रोल की कीमत का गणित
गडकरी ने कार्यक्रम में कहा, हमारी सरकार चाहती है कि किसान को अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता भी बनाया जाए। किसानों के तैयार एथेनॉल से गाड़ियां चलाने की तैयारी की जा रही है। हम चाहते हैं कि 60 फीसदी गाड़ियां एथेनॉल से चलें और 40 फीसदी बिजली से। इसकी लागत का औसत यदि देखेंगे तो यह पेट्रोल के 15 रुपये प्रति लीटर के भाव के बराबर बैठेगा।
ऊर्जादाता किसान करेगा देश का भला
गडकरी ने यह भी कहा कि किसान के ऊर्जादाता बनकर एथेनॉल उत्पादन करने से देश की जनता का भी भला होगा। पेट्रोल की कम कीमत से जनता का भला होगा। साथ ही इस ईंधन से गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण भी कम होगा। देश में प्रदूषण घटेगा तो भी जनता का भला होगा। पेट्रोल का आयात कम होगा। अभी 16 लाख करोड़ रुपये का आयात हो रहा है। यह पैसा दूसरे देशों में जाने के बजाय किसानों की जेब में जाएगा। इससे किसानों के घर समृद्ध होंगे और रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
एथेनॉल को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है सरकार
बता दें कि एथेनॉल एक खास तरह का ईंधन है, जो गन्ने के रस समेत कई जैविक उत्पादों से तैयार किया जा सकता है। अभी सरकार गन्ने के रस और मक्का से एथेनॉल तैयार करा रही है। एथेनॉल ईंधन से प्रदूषण कम होता है। इस कारण सरकार धीरे-धीरे मौजूदा पेट्रोल में एथेनॉल मिक्स (ethanol mix) करने की मात्रा बढ़ा रही है। नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि जल्द ही पूरी तरह एथेनॉल ईंधन से चलने वाली कार व अन्य वाहन बाजार में लाने का लक्ष्य वाहन निर्माता कंपनियों को दिया गया है। केंद्र सरकार ने साल 2022 में विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर एक बड़ा एथेनॉल प्लांट चालू कराया था। यह प्लांट हरियाणा के पानीपत में बना है। इस 2G एथेनॉल प्लांट (2G Ethanol Plant) से हर साल तीन करोड़ लीटर एथेनॉल उत्पादन करने का लक्ष्य है।