Rajasthan Bandh : गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ आक्रोश, अजमेर में दुकानें बंद

Rajasthan Bandh करणी सेना के नेताओं की मांग है कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जयपुर (Rajasthan Bandh Updates): राजस्थान में सत्ता की अदला-बदली के समय उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थिति उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों में 15 से ज्यादा गोलियां चलाईं। घटना के विरोध में राजपूत समाज ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। यहां पढ़िए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या और राजस्थान बंद (Rajasthan Bandh) से जुड़ा हर अपडेट
अजमेर में दुकानें बंद
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समुदाय द्वारा राज्यव्यापी बंद के आह्वान के कारण अजमेर में दुकानें बंद हैं।
आक्रोश, विरोध प्रदर्शन, हिंसा
राजपूत समाज के लोग सड़कों पर उतरे हैं। राजस्थान के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जयपुर में कुछ स्थानों पर आगजनी की खबरें हैंं। यहां प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे कुछ देर और इंतजार करेंगे। घटना के 24 घंटे होने के आए हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 24 घंटे होने के बाद वे राजभवन का घेराव करेंगे। करणी सेना के नेताओं की मांग है कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।