Sun. Apr 20th, 2025

Opposition Leader Rahul Gandhi : नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल ने दी जानकारी, मिलेगा ये दर्जा

Opposition Leader Rahul Gandhi

Opposition Leader Rahul Gandhi : इंडिया गठबंधन ने राहुल गांधी को अपना नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के सी वेणुगोपाल ने दी है।

Opposition Leader Rahul Gandhi : नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है। लोकसभा स्पीकर चुनाव से महज एक दिन पहले इंडिया अलायंस की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के सी वेणुगोपाल ने दी है। वेणुगोपाल ने मंगलवार रात खड़गे के घर हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इस मीटिंग में राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी। बैठक में लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ ही वे इस पद को संभालने पर गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे। इससे पहले राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी इस पद पर रह चुकी हैं। अब राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। यह पहली मौका है जब राहुल गांधी अपने 25 साल से ज्यादा के राजनीतिक करियर में किसी संवैधानिक पद को संभालेंगे।

मिला ये दर्जा
नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ ही राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। इससे उनकी स्थिति प्रोटोकॉल लिस्ट में बढ़ जाएगी और वे भविष्य में प्रधानमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार भी हो सकते हैं। यह पहली बार है जब राहुल गांधी अपने ढाई दशक से अधिक लंबे राजनीतिक करियर में कोई संवैधानिक पद संभालेंगे। यह उनके राजनीतिक करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

मीटिंग में ये थे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई बैठक में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी, समाजवादी के रामगोपाल यादव, डीएमके के टीआर बालू, आरजेडी के सुरेंद्र यादव, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल मौजूद थे।

इसलिए पार्टी राहुल को बनाना चाहती थी नेता प्रतिपक्ष
10 साल बाद कांग्रेस को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद मिला है। विपक्ष के नेता का पद पाने के लिए लोकसभा की कुल सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें सुरक्षित होनी चाहिए। यानी 55 सांसद चाहिए। 2014 और 2019 में कांग्रेस न्यूनतम संख्या के आंकड़े से भी दूर रही। हालांकि, इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। इस बार कांग्रेस पार्टी के पास 99 सांसद हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास सरकार को घेरने का अच्छा मौका है। इसीलिए कांग्रेस राहुल को विपक्ष का नेता बनाना चाहती थी।

About The Author