Sun. Jul 13th, 2025

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया।

संसद के शीतकालीन अधिवेशन को खत्म होने में अब केवल तीन दिन बचे हैं। इस बीच आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।  इससे पहले दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा हुई। लोकसभा में पीएम मोदी और राज्यसभा में अमित शाह ने जवाब दिया था।

अंबेडकर के बारे में जो कहा वह स्वीकार्य नहीं-वेणुगोपाल

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी संसद में चर्चा होती है, तो उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दें, हम इसका सामना करेंगे। लेकिन कल, दुर्भाग्य से, जिस तरह से उन्होंने डॉ बी.आर. अंबेडकर के बारे में बात की, वह हमारे लिए चौंकाने वाला था… भारत के लोग मानते हैं कि अंबेडकर जी संविधान के पीछे स्तंभ हैं। जिस तरह से अमित शाह ने अंबेडकर जी के बारे में बात की, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है… चुनाव में वोट हासिल करने के लिए, वे अंबेडकर-अंबेडकर कहते थे…”

संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

 राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया।

अमित शाह ने अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किया-प्रमोद तिवारी

कांग्रेस MP प्रमोद तिवारी ने कहा, “डॉ. बीआर अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है। जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।”

राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया, कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित

About The Author