NEET PG 2024 Exam Postponed मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री से की इस्तीफे की मांग
NEET PG 2024 Exam Postponed : केंद्र सरकार ने आज होने वाली नीट पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग की है।
NEET PG 2024 Exam Postponed : नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज होने वाली नीट पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। विपक्ष ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग भी की है। वहीं, डॉक्टरों ने भी परीक्षा स्थगित होने पर निराशा जताई है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल ही में लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।
मोदी राज में बर्बाद हो गई शिक्षा व्यवस्था- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “अब नीट-पीजी भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है। अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।
जयराम रमेश ने भी किया ये दावा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आसपास के लोगों की ‘पूर्ण अक्षमता’ के कारण देश में हर दिन परीक्षा रद्द हो रही है। रमेश ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, गैर-जैविक प्रधानमंत्री और उनके आसपास के लोगों की पूर्ण अक्षमता के कारण परीक्षा रद्द होने की खबर के बिना कोई दिन पूरा नहीं होता है। स्थगित की जाने वाली नवीनतम परीक्षा नीट-पीजी है, जो कल आयोजित होने वाली थी।
शिक्षा मंत्री तत्काल दें इस्तीफा-प्रवक्ता आनंद
शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, सिर्फ एनटीए के अधिकारियों को बदलने से कुछ नहीं होगा। सबसे पहले तो धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और किसी नए मंत्री को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए, अन्यथा करोड़ों छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, जो इस समय सड़कों पर उतर रहे हैं। विपक्ष के तौर पर हम यही मांग कर सकते हैं कि आप तत्काल प्रभाव से योग्य लोगों को लाएं, जो निष्क्रिय और उदासीन हैं, उन्हें उनके पदों से हटाएं।