Sat. Jul 5th, 2025

Operation Sindoor : भारत की PAK पर एयर स्ट्राइक, 90 से ज्यादा आतंकी ढेर

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान और कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला बोला। मंगलवार (6 मई) की रात 24 मिसाइलें दागी। हमले में 90 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए।

Operation Sindoor : भारत ने “पहलगाम आतंकी हमले’ के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। पाकिस्तान और कश्मीर (POK) के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला बोला। भारत ने बहावलपुर,  मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में 24 मिसाइलें दागी। हमले में 90 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए। PM नरेंद्र मोदी ने खुद पूरी रात ऑपरेशन “सिंदूर’ की निगरानी की है।

 

Operation Sindoor: इन आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक 
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने  आतंकी संगठन
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद
मरकज तैयबा, मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा
सरजल, तेहरा कलां जैश-ए-मोहम्मद
महमूना जोया, सियालकोट हिज्बुल मुजाहिद्दीन
मरकज़ अहले हदीस, बरनाला लश्कर-ए-तैयबा
मरकज अब्बास, कोटली जैश-ए-मोहम्मद
मस्कर राहील शाहिद, कोटली हिज्बुल मुजाहिद्दीन
शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद लश्कर-ए-तैयबा
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद जैश-ए-मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद

 

 ऑपरेशन सिंदूर Live Update 

हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व
अमित शाह ने ‘X’ पर लिखा-हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

 

PM मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं 
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने कहा-ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है…सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे।

 

स्कूल, कॉलेज बंद
एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, रजौरी, और पुंछ में स्कूल, कॉलेज, और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बंद किया गया। हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

 

 

10 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग 
वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, UAE और रूस शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। ये कॉन्फ्रेंस शास्त्री भवन, नई दिल्ली में होगी।

 

हम जो कहते हैं, करते हैं
जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने कहा-यह सही वक्त पर एक सही फैसला था… हमले सही निशाने पर किए गए। हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए। इसी चीज का पूरे देश को इंतजार था। देश आज ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा। हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। मैं इसके लिए अपनी सरकार, भारतीय सेना, वायु सेना को मुबारकबाद देना चाहूंगा।

 

मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं 
आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा-मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं… जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।

 

 

PAK आर्मी बोली-6 जगहों पर 24 हमले 
इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी आया है। PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं। 8 आतंकियों की मौत हो गई है। 33 घायल हुए हैं।

 

तीनों सेना ने मिलकर चलाया ऑपरेशन
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर सिंदूर ऑपरेशन चलाया है। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से टारगेट सेलेक्ट किए थे। भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।

 

हवाई उड़ानें बंद 
एयर इंडिया ने हमले के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। इसके अलावा अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा है।

 

 

भारत बर्दाश्त नहीं करेगा
रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन (सेवानिवृत) अनिल गौर ने कहा-पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया, माताओं-बहनों के सिंदूर मिटा दिए गए, उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया और सेना, नौसेना और वायु सेना ने 9 जगहों पर स्ट्राइक की है… पाकिस्तान और आतंकवादियों को संदेश गया है कि भारत अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया: इशाक डार 
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार कहा कि भारतीय वायु सेना ने खुलेआम मुरीदके, बहावलपुर, कोटली और मुज़फ़्फ़राबाद में नियंत्रण रेखा पार करके नागरिक आबादी को निशाना बनाया है। इशाक ने कहा-स्टैंडऑफ हथियारों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। भारत की कार्रवाई को आक्रामक बताते हुए कबूल किया कि इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक मारे गए हैं। इस आक्रामक कार्रवाई ने वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।

 

 

22 अप्रैल को हुई थी 26 की हत्या 
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है।

भारत को इन देशों का परोक्ष, अपरोक्ष सपोर्ट 
अमेरिका, रूस, यूके, नीदरलैंड, फ्रांस, israel, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूएई, अफगनिस्तान।

About The Author